Skip to main content

Translate

Recent posts

Motorola One live leak images: White color, dual cameras, glass back and many more

Motorola is all set to host an event at its headquarters in Chicago on August 2. The ongoing rumors have suggested that the company might unveil three smartphones at this event. The speculated devices include the Moto Z3 Play, Moto One Power and the recently rumored Motorola One aka Moto One. While there is no official confirmation regarding the devices that will be announced next month, the live images of the Motorola One have hit the web. A post by Slash Leaks tipster ZyadAtef12 shows the live images of the Motorola One in White color. These images also reveal the presence of a dual-camera setup at its rear with the two sensors positioned vertically at the top left corner. Unfortunately, the front of this smartphone is not seen. Glass finish   The Motorola One appears to have a rear panel with a glass finish and aluminum frame at the sides. There appears to be a small Motorola logo at the center of the top center of the rear panel. This logo is enclosed within a c

चीन हम से सस्ता सामान कैसे देता है ?






                मोबाइल मार्किट आज कल ऐसा हो गया है कि किसी भी मोबाइल कंपनी के किसी मोबाइल का प्राइस कितना नीचे हो सकता है और अगर देखा जाए तो इसमें सबसे बड़ा हाथ है चीनी मोबाइल कंपनियों का । चीन आज उत्पादन की दुनिया मे बादशाह बना हुआ है और उसका सबसे कारण है वहां की सरकार और वहां के उत्पादनकर्ता । दोनो ने बड़ा ही जोखिम लेकर आज ये मुकाम हासिल किया है ।

 Xiaomi

                 खैर दोस्तो हमको चीन का बखान नही करना मगर उनमे और हम में ये अन्तर है कि हम पहले आर्डर लेते है फिर बनाते है और चीन पहले बहुत ज्यादा मात्रा बना लेता है और फिर बेचता है जिससे ज्यादा मात्रा में उत्पादन करने से लागत कम आती है और शायद इसिलए वो सस्ता समान बेचता है ।इसलिए चीन के उत्पादों के सामने किसी भी देश का उत्पाद महँगा होता है। जैसे आज मोबाइल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Apple भी अपना मोबाइल चीन में असैम्बल करवा रही है।

           और उसकी तुलना में हम भारतीय उसके द्वारा बनाये गए काफी सारे उत्पादों को दुनिया मे सबसे ज्यादा उपयोग करते है। अगर मोबाइल की बात की जाए तो आज xiaomi की टैगलाइन बन चुकी है कि इंडिया का फ़ोन । क्यो ? क्योकि भारतियों ने ही उसे सबसे ज्यादा खरीदा है । लेकिन कोई गलत बात नही जो कंपनी हमे अच्छे फ़ीचर कम कीमत में उपलब्ध कराएगा हम उसको पसंद करेंगे।

 Meizu
 
  

आज हम मोबाइल फ़ोन की बात करे तो लगभग 40 प्रतिशत भारतीय खरीदने से एक साल के अंदर अपना मोबाइल फ़ोन बदल लेते है। और अगर पैसे की बात करे तो लगभग 75 प्रतिशत 10000 से ज्यादा पैसा मोबाइल खरीदने पर करते है। अब जो लोग समझदार होते है वो ये उपयोग किये हुए मोबाइल सस्ते में खरीद लेते है और अपने हजारों रुपये बचा लेते हैं। और उपयोग किये मोबाइल चाहे किसी भी कंपनी के हों जैसे Apple, oppo, vivo या फिर samsung, सभी सस्ते में मिल जाते हैं और ये सभी आधे दाम से भी कम में मिल जाते है। 


           अब तो कई सारी कम्पनियाँ टेलीविज़न भी भारतीय बाजार में ला रही है।  जैसे की कुछ दिन पहले Xiaomi ने अपना SmartTV भारत में ऑनलाइन सेल के जरिये निकाला था।  और जब हमारे भारत में कोई पर्व जैसे दिवाली आती है तो चीनी लाइट्स आपने देखा भी होगा और लिया भी होगा।  चीन ने अपनी प्रोडक्शन और विदेश व्यापार नीतियों के बल पर आज ये मुकाम हासिल किया है।  ऐसा हम भी कर सकते है।  

Comments

Popular Posts

Total Pageviews